Blogger में Domain कैसे Add करें 2021?

ब्लॉगर में डोमेन कैसे ऐड करें?

 

आप सभी का स्वागत है ब्लॉगर में डोमेन कैसे ऐड करें कि इस बेहतरीन पोस्ट में व हमारे ब्लॉग पर जो. 

 

आपको अपने ब्रांड बनाने में और आपके ब्रांड के साथ में आपके सफलता से जुड़ी अनेक जानकारियों को इस प्रकार हासिल करना है. 

 

के विषय में संबंधित सभी नॉलेज भरे इंफॉर्मेशन हम देते रहते हैं और आज भी इसी उम्मीद के साथ में. 

 

आपके एक नई और अच्छी जानकारी छोटे-छोटे बिंदुओं के साथ में आप तक पहुंचाई है. 

 

 

इस अच्छे से ध्यान से पूरा पढ़ें और समझें और उसके बाद अप्लाई भी करें तभी आप को इसका लाभ होगा. 

 

Loreshala.com की तरह आप भी अपना डोमेन रखना चाहते हैं तो बहुत बधाई हो आपको हमारी ओर से.

 

ब्लॉगर में आप खुद का ब्रांड नहीं बना पाते हैं.लेकिन जब कस्टम डोमेन खरीद लेते हैं तो आप अपने ब्रांड के साथ ही कार्य करते हैं. 

 

ब्लॉगर में डोमेन ऐड करने की सभी स्टेप्स अच्छे से  समझ ले.

 

शुरू में जानिए कि ब्लॉगर में डोमेन क्यों ऐड करना चाहिए

 

आपको कैसा लगेगा जब आप किसी दूसरे के नीचे काम करेंगे या आपको तब कैसा लगेगा जब आप खुद अपना काम करेंगे जरा सोच कर मुझे बताएं.

 

 ब्लॉगर पर काम करना इसका मतलब गूगल को मालिक बना देना और आपको काम करना.

 

 लेकिन जब कस्टम डोमेन खरीदकर ब्लॉगर पर कार्य करते हैं तो कहीं ना कहीं आप एक मालिक के रूप में अपने आप को प्रदर्शित कर पाते हैं.

 

 जो कि देखने वाले विजिटर्स यूजर्स और खुद के लिए भी और अपने ब्रांड के लिए भी सही रहता है.

 

 अधिकतर शुरुआत में लोगों को इनकी जानकारी नहीं मिल पाती सही से के कारण वह कस्टम डोमेन नहीं खरीद.

 

या बहुत सारे लोग पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं या नहीं होते हैं उनके पास में इसलिए कस्टम डोमेन परचेस नहीं कर पाते.

 

* कुछ विशेष बिंदु *

 

1  ब्लॉगर अपनी उपस्थिति दर्शाता है

2  प्लेटफार्म तो फ्री है लेकिन स्वतंत्रता नहीं

3  सफलता के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं

4 विजिटर्स का विश्वास घटता है

5 कार्य की महत्ता कम हो जाती है

6 मेहनत ज्यादा लेकिन रिजल्ट में कमी रहती है

 

 इन सब चीजों को देखते हुए मैं आपको कस्टम डोमेन ऐड करने की सलाह दूंगा जब भी आप ब्लॉगर पर फ्री कार्य करें.

 

वैसे शुरुआत में ब्लॉगर पर फ्री कार्य करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा लेकिन इसके साथ ही कस्टम डोमेन जरूर जरूर जुड़े.

 

किन फायदो के लिए कस्टम डोमेन का उपयोग करें

 

किन फायदों के लिए कस्टम डोमेन का उपयोग करें मैं आपको बता दूं कि कुछ ऐसे फायदे हैं जो आपको कस्टम डोमेन के साथ ही मिलते हैं.

 

 अगर आप नए हैं और यह सवाल आता है कि जब फ्री में सारा काम होता है तो फिर पैसे देने की क्या जरूरत तो थोड़ा सोचे और समझे आपको पता चल जाएगा.

 

जमाना ऑनलाइन है आपके अनुसार कार्य नहीं होता है आपको ऑनलाइन की चीजों को समझते हुए अपने कार्य में इंप्रूवमेंट करना होगा.

 

*  कस्टम डोमेन के फायदे जो सही है *

 

  •  मालिकाना हक मिलता है

 

वैसे ब्लॉगर में फ्री डोमेन यूज़ करके आप उसके मालिक तो रहते हैं लेकिन पूरी तरह से नहीं. 

 

और आप चाहते हैं कि पूरी तरह से आजादी के साथ में उसके मालिक हो तो तो आपको अपना खुद का डोमेन हरीश ना होगा.

 

  • अपना खुद का ब्रांड बने

 

जब आप स्वयं का डोमेन खरीद कर कार्य करते हैं तो  एक ब्रांड के रूप में उभरते हैं.

 

 कई सारे लोग ब्रांड पर ध्यान नहीं देने से फेल हो जाते हैं.

 

लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो क्यों ना अपना डोमेन खरीदे. उसे प्रोफेशनल ब्रांडिंग के तौर पर उपयोग में लें. 

 

ताकि आपकी मेहनत व समय के साथ आपको बहुत पैसा भी मिले और नाम भी कमाए.

 

  • गूगल सर्च में जल्दी टॉप पोजीशन

 

जब आप देखते हैं कि किसी भी नाम को जितना छोटा हो आपको जल्दी याद रह जाता है और आप उसे गूगल पर भी सर्च करने में हंसाने महसूस करते हैं.

 

बड़े सरलता से छोटे नाम सर्च किए जा सकते हैं इसीलिए गूगल के सर्च इंजन में भी आपको टॉप रैंकिंग में ले के चांसेस है.

 

 आपने खुद देखा होगा कि loreshala.com  एक बहुत ही प्रोफेशनल और ब्रांड नेम है जो की सरल और सिंपल और लोगों के जुबान पर आसानी से आने वाला वैल्युएबल नाम है.

 

 इसी तरह आप भी अपना एक ब्रांड नेम रखेंगे तो गूगल की सर्च रैंकिंग में जल्दी रन करेंगे. 

 

  •  अधिक पैसा कमाने , आय बढ़ाने में सहयोग

 

जब हम अपना कस्टम डोमेन उपयोग में लाते हैं तो कई तरीकों से आपको पैसे कमाने की सुविधाएं बढ़ती जाती है.

 

 कस्टम डोमेन आपको शब्दों में क्रिएट करने की सुविधा भी बड़े आसानी से प्रोवाइड करवाता है.

 

 आप अपने कस्टम डोमेन को एक अच्छे लेवल पर ले जाकर इससे पैसे कमा पाएंगे.

 

एक बात और कि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल भी जल्दी मिलने के चांसेस रहते हैं जो कि हर नए ब्लॉगर की इच्छा होती है. 

 

आपको सर भाषा में बताया गया है कि ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे जोड़ा जाता है तो आगे बढ़ते हैं.

 

आप जानेंगे कि ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे जोड़ते हैं

 

आपको लोकल में कस्टम डोमेन एड करना सीखना होगा जोकि आगे बताया गया है.

 

मेरी एक बात ध्यान रखें गलती करना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसे दोहराना बड़ी बात है.

 

इसलिए पूरा ध्यान से चीजों को समझना होगा.

 

पॉइंट

 

सर्वप्रथम इसकी मैन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपने जो ईमेल बनाई थी या जीमेल बनाया है से लॉगिन करना आसान है.

 

 जो कि आपने कर दिया होगा.

 

पॉइंट 2

 

इसके बाद में कुछ बेसिक सेटिंग से आपको करने के लिए कहा जाएगा जो कि आप कर सकते हैं.

 

पॉइंट 3

 

अगली स्टेप्स को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते जाएं. और क्लिक करते जाएं.

 

पॉइंट 4

 

आपके पास अपना कस्टम डोमेन जो कि आपने पहले ही खरीद लिया है को ऐड करना होता है जिसमें स्पेलिंग मिस्टेक्स ना हो ध्यान रहे.

 

 यहां आपको कुछ सावधानी भी रखनी होगी जिसके फॉर्मेट में आपको  डोमेन एड करना है का तरीका और उदाहरण बताया गया है 

 

पॉइंट 5

 

इस प्रकार सारी जानकारी फिर करने के बाद में सेव करने का ऑप्शन आपको उपलब्ध होता है.

 

 इसे करने के बाद आगे  जाएं

 

पॉइंट 6

 

जब आपको डोमेन को वेरीफाई करने को कहा जाए तो इसे वेरीफाई करने के बाद ही आप इस पर पूरी तरीके से काम करना प्रारंभ कर पाएंगे.

 

 जिस प्रकार आप मेरे बताएं सिंपल से तेरे कौन से ब्लॉगर में कस्टम डोमेन कैसे ऐड करें सीख गए हैं अब आपको इससे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताना.

 

DNS को वेरीफाई करना जरूरी

 

आपको देने से वेरीफाई करना होता है जिसके स्टेप्स भी देख लीजिए.

 

पॉइंट 1

 

सबसे पहले आपको डीएनए सेटिंग फाइल पर जाना होता है और फाइल डाउनलोड करना होगी.

 

पॉइंट 2

 

मैं आपने डोमेन गोडैडी से लिया है तो इसे लॉगिन करें. 

 

पॉइंट 3

 

कुछ स्टेप्स फॉलो करके आगे बढ़े.

 

पॉइंट 4

 

आपको डोमेन की DNS सेटिंग में जाना होता है.और उसके बाद 

 

पॉइंट 5

 

जो फाइल आपने  पहले डाउनलोड कीजिए को यहां अपलोड करना होगा.

 

इसमें थोड़ी सावधानी बरतना है कुछ अपनी रिसर्च भी कर ले.

 

पॉइंट 6

 

इस प्रकार आपको बधाई के पात्र बनने का मौका मिलेगा और आप अपने डोमेन को ऐड कर पाएंगे. 

 

आखरी संदेश

 

मेरी तरफ से आपको भी अपने ब्लॉगर में कस्टम डोमेन हेड करने की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

Blogger में Domain कैसे ऐड करें या ब्लॉगर में डोमेन कैसे जोड़े के सभी डाउट्स जो भी आपको लगे नीचे कमेंट में हमसे पूछे ताकि आपको भी सही से आपके प्रश्नों के उत्तर मिल पाए वह इस फील्ड में आप अच्छा बेहतरीन प्रदर्शन दे सकें.

 

आप हमसे फेसबुक, लिंकडइन, टि्वटर, इंस्टाग्राम, अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए इस पोस्ट को शेयर करके जुड़ सकते हैं. 

 

Leave a Comment