ब्लॉग प्रमोशन करने के लिए बेस्ट टिप्स आप जान ले
आज के इस ब्लॉग में ब्लॉग प्रमोशन कैसे करें के विषय में आपको संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है.
मैंने भी जब शुरू में ब्लॉक शुरू किया था तो अपने ब्लॉग प्रमोशन के लिए काफी परेशान रहता था.
लेकिन जैसे-जैसे तरीके पता चलने लगे वैसे वैसे मुझे उनका धीरे-धीरे फायदा होने लगा.
जो परेशानी में नहीं खेली आप नए हो को उन्ही परेशानियों से बचाने के लिए यह ब्लॉग पोस्ट में लिख रहा हूं.
इसे समझने के बाद आप भी अपने ब्लॉक प्रमोशन की परेशानी या ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं के सवाल से हमेशा के लिए छुटकारा पाओ आएंगे.
फिर बाद में आपके ब्लॉक में बहुत ज्यादा पोस्ट नहीं होती है और ना ही गूगल पर आपके टॉप लेकिन होती है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी उतना ज्यादा नहीं आता और आप चिंतित रहते हैं.
कई सारे होनहार ब्लॉगर ऐसे भी देखे हैं जो अपने कांटेक्ट से लोगों को प्रभावित करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं अपने ब्लॉग के टॉप रैंकिंग ना कर पाने की वजह से.
या ज्यादा ट्रैफिक ना ला पाने की वजह से वह उतने सफल नहीं हो पाते हैं कहीं आप भी उनमें से एक तो नहीं.
ऐसे मैं आपको ब्लॉग प्रमोशन करना होगा .
ब्लॉग प्रमोशन की सबसे बढ़िया टिप्स एंड ट्रिक्स
आप कितना ही अच्छा कॉन्टेंट सोना लेकिन लोगों तक जब वह नहीं पहुंचेगा तो उसका कोई महत्व ही नहीं है और लोग आपके होना को जान भी कैसे पाएंगे.
वहीं पर आपने अगर थोड़ा कमजोर कांटेक्ट भी लिखा है लेकिन वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है तो आपकी ब्लॉक वैल्यू जरूर बढ़ जाएगी.
और धीरे धीरे आप अपने कांटेक्ट में भी सुधार कर सकते हैं.
ऐसे में ज्यादा लोगों तक आपके ब्लॉग पोस्ट या ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आना आवश्यक है.
*जिन के तरीके जान ही देते हैं:-
1 सफल कांटेक्ट डालें
सफल कांटेक्ट वह होता है जो लोगों की लाइफ में वैल्यू दे.
कई सारे लोग आपके ब्लॉग में उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए आते हैं.
गूगल के नियम और लोगों की आवश्यकता के अनुसार कांटेक्ट लिखते हैं तो वह अब गूगल टॉप पर लाने के लिए मजबूर हो जाता है.
और यही आपके लिए सफल यह सही कॉन्टेंट कहलाता है.
इसके लिए आपको अपनी भाषा लैंग्वेज या शैली का उपयोग करते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट भी कांटेक्ट को लिखना चाहिए.
मैं भी अपने शब्दों में ही किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखता हूं और यही मेरे लिए अच्छा भी है.
2 वर्तमान ट्रेंड को अपनाएं
देसी आपका ब्लॉक टॉपर बैंक करेगा गूगल में तो आपके ट्राफिक बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाएंगे.
लेकिन लोग आपके टॉपिक को क्यों सर्च करेंगे उन्हें आप कौन सा ऐसा टॉपिक दे रहे हैं. इस पर विचार करें
अधिकतर वर्तमान में चल रहे या ट्रेनिंग विषय पर ही लोग ज्यादा सर्च करते हैं और इसी तरह के कांटेक्ट आप लोगों को नहीं है
तो आपको इसका ट्राफिक बढ़ाने में सहयोग मिलेगा.
हर कोई अपने ब्लॉक के लिंकिंग के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट को लिखता है या पुरानी पोस्ट को अपडेट करता है जिससे अच्छा खासा ट्राफिक के मिल जाता है.
3 दमदार चीजें लिखें
यदि कोई कांटेक्ट लिखता है या ब्लॉग पोस्ट लिखता है तो उसमें अनेकों खूबियां देखी जाती है.
जो कि शुरू शुरू में नए ब्लॉगरों को पता नहीं होती और इसी कारण हुआ था ट्राफिक भी नहीं ला पाते देखते हैं.
*क्वालिटी जो दमदार हो*
- अच्छा कॉन्टेंट को ही लीडर पढ़ना पसंद कर
- हेल्पफुल कॉन्टेंट ही डालें
- लर्निंग ब्लॉक पोस्ट आर्टिकल लिखें
- विजिटर्स ज्यादा आय का ध्यान रखें
- गूगल पॉलिसी जरूर अपनाएं
- विषय संबंधित अच्छा ज्ञान रखें
- टॉपिक को बारीकियों से समझाएं
- हेडिंग जरूर अपनाएं
- हेडिंग जितने सही होंगे ब्लॉग रैंकिंग मैं लाभ
- अवश्य को को ही लिखें
- अनावश्यक चीजों को तुरंत डिलीट कर दें
- विजिटर्स का समय बर्बाद ना करें
4 एक समय पश्चात ब्लॉग अपडेट भी करें
तकनीकी का जमाना है. समय के साथ बदलाव जरूरी. आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को जो कि पुराना है को अपडेट जरूर करना चाहिए.
जवाब नहीं फॉर्मेशन अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं.
तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर लोगों का विश्वास उतना ही गहरा होता जाता है और वह बार-बार आपके ब्लॉग पोस्ट पढ़ने के लिए आते हैं.
5 विजिटर्स का विश्वास जीते
आपके विजिटर्स आपके ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
कभी भी इनका विश्वास ना टूटे इस तरह से इनकी हेल्प करते रहे.
एक बार गहरा संबंध बन जाने के बाद यह कोई आपको आगे रहकर मैंने पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
6 विषय संबंधित रिजल्ट बनाएं
जब भी किसी पोस्ट को लेकर दो उसमें आप अपने ब्लॉग से संबंधित विषय पर ही चर्चा करें.
जैसा कि इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको ब्लॉक प्रमोशन के सभी तरीकों के विषय में बताया है किसी अन्य विषय में बात नहीं की.
7 पोस्ट लिखने से पहले थोड़ा रिसर्च जरूर करें
आप Google Keywords Planner Tool का उपयोग करके, अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंकिंग दे सकते हैं.
किसी भी नए पोस्ट को लिखने से पहले इस पर रिसर्च करना आपकी जिम्मेदारी बनती है.
जितना ज्यादा आप सही रिसर्च करेंगे और उसके बाद पोस्ट लिखना शुरू करेंगे तो आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे.
8 अपने सोशल मीडिया पर गतिविधि करें
जिस प्रकार आप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया के लिंक लगाए हैं.
अगर आप उन पर एक्टिव या गतिविधि करते रहते हैं तो आपके ऑडियंस को आप पर विश्वास लेटेस्ट बना रहे.
इसके चलते आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने के पूरे पूरे जान से बने रहेंगे.
और आपकी एक अलग पहचान भी होगी.
9 Quora पर अकाउंट बनाकर रखें
Quora आज के समय में ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने का है अद्भुत प्लेटफार्म है.
यहां कई सारे नए ब्लॉगर अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक डायवर्ट बड़ी सरलता से कर पाते हैं.
इन सब का नालेज लेने के लिए आपको इन पर कार्य करना होगा तभी सही और सटीक नालेज आपको मिल पाएगा.
10 सुंदर चित्र उपयोग में लाएं
जब मैं छोटा था और बुक्स पढ़ता था तो बिना किसी चित्र के पाठ पढ़ना अच्छा नहीं लगता.
लेकिन कुछ बात ऐसे हुआ करते थे या कुछ बुक से ऐसी हुआ करती थी जिनमें चित्र के साथ में समझाया जाता था
मुझे बहुत अच्छी लगती थी और बहुत जल्दी याद भी हो जाती थी.
तो इसी पुरानी तकनीक का आप भी अपने ब्लॉक में उपयोग करें आपको 101% लाभ मिलेगा.
11 ब्लॉक के लोडिंग स्पीड पर ध्यान रखें
जो अनुभवी ब्लॉगर हैं वह अपने ब्लॉक किए लोडिंग स्पीड पर विशेष फोकस रखते हैं.
वहीं नए ब्लॉगर को इस विषय में कुछ भी ज्ञान नहीं होने से वह अपने ब्लॉग को टॉप में रंग नहीं करवा पाते हैं.
आप भी चाहते हैं कि गूगल में टॉप टेन पर आपका ब्लॉग आए तो लोडिंग स्पीड पर विशेष फोकस रखें.
12 ज्यादा से ज्यादा कमेंट का रिप्लाई देने की आदत डालें
जब लोग स्टार्ट करते हैं उस समय ज्यादा पोस्ट नहीं होने से ज्यादा कार्य नहीं रहता.
लेकिन जैसे-जैसे ब्लॉक पुराना होता जाता है और उस पर कार्य बढ़ता है हमें अपने कमेंट पर ध्यान ही नहीं जाता यहां समय नहीं रह.
इससे विजिटर्स को लगता है कि आप उन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन नहीं रहे हैं और वह.
आपके ब्लॉग से बाहर हो जाते हैं ऐसे में आपको नुकसान होगा इसीलिए ज्यादा से ज्यादा हो सके तो सभी कमेंट का रिप्लाई जरूर करें.
*भले ही कम शब्दों में*
13 उचित भाषा का उपयोग करें
जो भाषा आपको अच्छे से आती है का चुनाव करें. अपने भाषा में किसी भी चीज को लिखना सरल और मजेदार होता है.
इससे आपके लोग पता फिर भी बढ़ेगा और आपको भी कार्य करने में मजा आए.
कभी भी दूसरे के दिखावे में आकर गलत भाषा का चुनाव ना करें जो आपको समझ नहीं आती हो.
हिंदी , अंग्रेजी, उर्दू ,तमिल , मराठी, आदि जो भी भाषा आपको अच्छे से आती है का चुनाव करें.
*भाषा जितनी सरल होगी,
समझ ना उतना आसान होगा*
14 थोड़ा अलग हटके ब्लॉग को डिजाइन करें
हम जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं गूगल में आपको ढेरों ब्लॉक उसी विषय से संबंधित मिल जाते हैं.
ऐसे में जब बोर्ड टॉप रैंकिंग वाले ब्लॉग पोस्ट को कोई विजिटर्स पड़ता है तो वही जानकारी आपके ब्लॉग पोस्ट पर पढ़ने कौन और क्यों आएगा.
इसलिए सब ध्यान में रखते हुए आपको उसी जानकारी को थोड़ा हटके अलग अपने अंदाज में लिखना होता है जिससे लोगों को भी लाभ हो और आप का तरीका भी यूनिक और हटके लगे.
यकीन मानिए लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने जरूर आएंगे अगर आप सही और सटीक कार्य करते हैं तो.
इसीलिए कहा जाता है कि अपने ब्लॉक के डिजाइन भी अन्य लोगों से सिंपल सरल और सहज रखें.
अन्य लोगों की तरह उलझा हुआ ब्लॉग डिजाइन का चुनाव ना करें. सिंपल लाइटवेट थीम का ही उपयोग करें.
15 छोटे छोटे पैराग्राफ में पोस्ट को लिखें
क्योंकि जमाना बहुत फास्ट है और लोगों को कम समय में ज्यादा जानकारी चाहिए हो.
ऐसे में बहुत बड़ा पैराग्राफ देखकर लोग डर जाते हैं कि को कब तक पड़ेंगे हमारे पास इतना समय नहीं.
इसी चीज को ध्यान में रखते हैं आपको हर जानकारी को छोटे-छोटे दो से तीन लाइन में ही देना होती है.
अगर आप इस बिंदु को समझ जाते हैं लेकिन मैंने आप लोगों को समझ जाते हैं.
और जब अपने ही हिसाब से ब्लॉग लिखते हैं और उसमें सही जानकारी देते हैं तो लोग आपके इस नए तरीके को देखने और इसे अपनाने के लिए भी ब्लॉग पढ़ते हैं.
इस तरह के छोटे पैराग्राफ बड़े संस्था से आपके पूरे ब्लॉग पोस्ट को बिना समय का एहसास दिलाया पूरा करने में मदद करते हैं.
*स्पेशल जो कि अपनाएं*
- सही तरीके से SEO पर ध्यान दें
- On Page SEO एक अलग फैक्टर है रैंकिंग का
- Off Page SEO एक अलग फैक्टर है रैंकिंग बढ़ाने के लिए
- पूरे ब्लॉक को सही ऑप्टिमाइज करें
- डिजाइन यूनिक रखें
- टाइटल सरल व सही हो
- प्रॉपर लिंकिंग करें
- इमेज का उपयोग जरूर करें
- बढ़िया Backlink बनाएं
यह सब आपको अपने पति कैसे सीखना होगा जो क्या आप कार्य करने के बाद ही जान पाएंगे.
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग प्रमोशन करके लोगों की मदद कर पाएंगे.
ब्लॉग प्रमोशन कैसे करें, या ब्लॉग प्रमोशन क्यों करना चाहिए, या ब्लॉग प्रमोशन करने के क्या फायदे हैं,
से संबंधित सारे सवाल के जवाब आपको इस पोस्ट में मैंने दे दिए हैं.
हमसे जुड़ने के लिए आप इस पोस्ट को अपने फेसबुक, लिंकडइन, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शेयर करना नहीं भूलेंगे.