About Us 

 सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत, समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई।Internet के बारे में हर कोई जानता है पर इसकी विशालता की बात की जाए कम है प्रत्येक website जो ऑनलाइन लोगों की किसी ना किसी प्रकार सहायता करती है कि मांग काफी बढ़ गई है. 

 

About Us ( हमारे बारे में ) 

 

loreshala भारत में एक प्रसिद्ध लोकप्रिय तकनीकी  वेबसाइट बनता जा रहा है| हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधुनिकता में सफल बनाना है जिसके लिए दिन प्रतिदिन काफी मेहनत करके आप तक वांछित विषय पर सामग्री उपलब्ध की जा रही है। Internet पर हर तरह की जानकारी होने के बावजूद भारत के लाखों लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है व अपनी भाषायी कमजोरी की वजह से Technology से संबंधित जानने का प्रयास भी करते हैं लेकिन कुछ ही प्रतिशत सामग्री अंग्रेजी को छोड़कर मिलती है। अंग्रेजी नहीं जानने वालों को  चाह कर भी ऑनलाइन का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है। सभी लोग चाहते हैं अत्यधिक जानकारी प्राप्त करना लेकिन हिंदी भाषा में सामग्री बहुत कम होने की वजह से परेशान रहते हैं।

 

आप सभी की सुविधा के लिए Loreshala.com

 

आप सभी की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है जो आपकी ही  हिंदी भाषा में सरल व सुविधा पूर्वक तकनीकी संपूर्ण जानकारी पहुंचाने का कार्य करेगी। अब आप अपने खुद के घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से पसंद की जानकारी सिख कर उसका उपयोग अपने जीवन में करके आगे बढ़ सकते हैं। Loreshala आपको खुद की भाषा हिंदी के माध्यम से ही वो भी बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन Technology, नई जानकारी हमेशा देता रहेगा। इसकी खास बात यह है कि आपको fully detailed article मिलेंगे वो भी सरल भाषा में । जिससे आपको पढ़ना समझना व उसका अनुसरण करना बहुत आसान हो हम इस वेबसाइट पर technology संबंधित जो फायदेमंद हो को साझा करेंगे. आपको इसमें technology, computer, blogging, SEO secret, और guides information जो tech से संबंधित हो को आपकी मदद के लिए पहुंचाएंगे अत्यधिक लोगों की request आने की वजह से अन्य कई topics पर भी article आपको देखने को मिल जाएंगे जो कि आपके लिए बहुत helpful होंगे जो काफी पसंद आएंगे |

 

Loreshala.com ज्यादा पसंद  अपने article की besed researched व fully detailed मैं देने से है.  जो regular update content आप तक simple language में लाती रहती हैं. पुराने post content को समय-समय पर update करना हमारा focus रहता है. अपने tech experts की मदद से quality content ready करते हैं आपको किसी भी प्रकार कोई परेशानी हो जो पूछना है comment में बता सकते हैं. आपसे जुड़ना ही हमारा उद्देश्य है व आपकी परेशानियों को दूर करना हमारी सफलता समान है. हमें पूरी उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे.

 

About Us 

लक्ष्य  — लोगों की मदद

स्थापना — November 2020

ई-मेल संपर्क-> [email protected]

Social Media Liks : 

Facebok – https://www.facebook.com/loreshalaofficial/

Twitter –  https://twitter.com/loreshala

Instagram – https://www.instagram.com/loreshalaofficial/

 

मेरे सभी साथियों आपका सह्द्य धन्यवाद loreshala.com पर पधारने के लिए | 

“आशा है आपको साइट बहुत पसंद आने लगी है”