Table of Contents
Google Adsense Native Ads क्या है? In-Feed or In-Article की पूरी जानकारी
जब बात Advertising से earning की हो तो Google AdSense का native ads ही सर्वश्रेष्ठ है. यह पूरी दुनिया का Number one advertising network है यह अपने advertising network में समय-समय पर changes करता है. जिसमें users की समस्याएं कम हो सके.
ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाएं?
इसलिए Google AdSense in-feed or in-artical native ads in Hindi launch किया. आप AdSense native ads का उपयोग करके content से related ads show कर पाएंगे. यह Google AdSense publishers के लिए बहुत अच्छी खबर है. इस प्रकार के बदलाव आपकी AdSense earning को increase करेंगे. जो visitor’s पहले ads की वजह से आपकी website पर नहीं आना चाहते थे. अब ऐसा नहीं है होगा, Ads के कारण कोई भी reader आपकी site छोड़ेगा नहीं क्योंकि अब आपके content से संबंधित ads ही दिखाई देंगे.
Google AdSense native ads kya hai? Google AdSense native ads ka use kaise karte hain? पूरी जानकारी.
क्योंकि Advertising marketing बहुत fast grow कर रहा है. तो आपको इसके सभी updates समय से पता होना जरूरी होता है. इस लेख में आपको Google AdSense native ads full details in Hindi. तीनों प्रकार के matched content ads , in-article ads और In-feed ads के बारे में आगे बताने वाले हैं. तो चलिए बताते हैं.
#Google AdSense Navite Ads क्या है Basic :
Google AdSense, Google का ही product है. AdSense आपकी website/blog के content में, जहां आप चाहे ads अपने Visitor’s को दिखा कर एक अच्छा खासा Payment, AdSense approval के बाद ले सकते हैं. यह एक मुफ्त एवं सबसे आसान तरीका है online पैसे कमाने का. अपने visitors को अलग-अलग प्रकार के ads दिखा सकते हो. इन्हें अपनी post के अनुसार लगा सकते हैं अर्थात Google AdSense से किसी भी website, Blog And आपके YouTube channel में विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Blog Promotion करने के लिए Best Tips
#Google AdSense Native Ads क्या है? :
Native ads product advertising का best तरीका होता है जिसके जरिए visitor’s तब ads उनकी रुचि के अनुसार दिखाया जा सकता है. इन्हें आपकी Website/Blog की design के अनुसार दिखाया जा सकता है. Native ads आपकी Blog के reader को friendly रहता है. इसमें किसी भी तरह की कोई problems नहीं होती है. Visitors आपकी ads और content मैं फर्क नहीं लगा पाएंगे. आपको जितने अच्छे से इनके बारे में जानकारी होगी. इसका इस्तेमाल उतना ही सरल तरीके से करके आप earning कर सकते हैं. आपको Advertiser के तरीके पता होना चाहिए.
इनसे आपके Visitor का Interest कम नहीं होता और आपको इससे लाभ भी मिलता है आप तीन प्रकार के Google AdSense native ads का उपयोग कर सकते हैं
- 1 Matched Content Ads
- 2 In-Feed Ads
- 3 In-Article Ads
1 Matched Content Ads :
इसके जरिए publisher खुद के content को promote कर सकते हैं. इसमें कोई visitors आपके blog page पर आता है तो AdSense आपके page से related article की list show कर देता है. इसमें visitor अपने हिसाब से ज्यादा time तक रुक पाता है. इसमें site की bounce rate में ज्यादा फायदा मिलता है. सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी ही Article show होते हैं. आप इसके ads भी show करा सकते हैं जो मिलते-जुलते रहते हैं. यह आपकी earning में काफी मददगार साबित होता है. इसे बहुत पहले ही launch कर दिया गया था.
2 In-Feed Ads :
यह आपके ads को show करने का बहुत popular तरीका है. In-Feed Native Ads, आप अपनी पसंद के ads को customise कर सकते हैं. इसे आप layout के हिसाब से set कर सकते हैं. लेकिन Pagination page पर 5 से 10 article show करवाते हैं तो बीच में In-feed ads भी show करवा सकते हैं. इसका उपयोग अपने हिसाब से किया जाता है.
इसमें आपको Image ads व title और description भी show होता है. अधिकतर title above, image above, image on day side और text only का layout उपयोग किया जाता है. यह बिल्कुल आपकी website content और design में show होगा. आप colour, font size,
fonts type अपने हिसाब से customised कर सकते हैं.
3 In-Article Ads :
जैसा कि In-Article Ads के नाम से ही पता चलता है कि article के बीच में लगाए जाने वाले ads, इसे आप Post के बीच में उपयोग कर सकते हैं. इसमें आपको post से related ads show होंगे. यह पुराने ads से एकदम नया ads है और काफी effective है. इस ads से आपके reader को article read करने में भी किसी प्रकार की problems नहीं होगी. आप इन ads को अपनी post के अनुसार design भी कर सकते हैं. इसमें ads का dimension कम से कम 250px side रखें. In-ArticlesAds Responsive Ads हैं.यह अलग-अलग device के अनुसार adjust कर देता है.
In-article ads आपको high quality ads show करता है. इसमें आप अपने जरूरत के अनुसार link colour, add size व fonts change आसानी से कर सकते हैं. इसका use सभी publisher अपने लिए करते हैं.
#Native ads उपयोग क्यों करें 🙁 google adsense native ads )
वैसे तो अब तक की जानकारी से आपको पता चल ही गया होगा कि Native ads का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए. अगर अभी अभी आपको doubt है तो थोड़ा details मैं आपको बता देता हूं कि इसका use क्यों करना चाहिए.
#1 AdSense Revenue :
Native ads आपके visitor’s को बिना problems article पढ़ने में सहायक होते हैं. जिससे visitor आपकी site छोड़कर नहीं जाता है और click करता है. इस प्रकार आपके visitors increase होते जाते हैं जब visitor बढ़ते हैं तो आपका adSense revenue भी increase होता है और आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं .
#2 Experience :
Native ads आपकी site/ blog पर content से related ही ads show करते हैं. जिससे आपके reader को आपकी Site बहुत पसंद आती है और वह खुशी से आते हैं.
#3 Design :
Native ads आपको आपकी website or blog को अपने अनुसार design करने का मौका देता है. आप अपने जरूरत के हिसाब से इसे जैसा चाहे professional look दे सकते हैं और एक ads design कर सकते हैं
#4 In-Feed Ads :
In-Feed ads हमारी blog/site के feed के तरह ही होगा. आपको इसका benefit भी मिलेगा. अगर ads आपकी site की feed से match नहीं होता है तो आपको नुकसान होता है लेकिन यह problem in-feed ads के जरिए खत्म हो जाती है.
पहले यह परेशानी बहुत हुआ करती थी लोगों को की सभी तरह के ads का show होना.सभी चाहते थे कोई latest update जिसमें Content से मिलते जुलते ads दर्शाए जाएं. आखिर कार यह उसी प्रकार की पहल Google AdSense ने अपने update मैं की है. जिसकी आवश्यकता सबको थी. इसमें आप content के समान ads लगाकर साथ earning को बढ़ा सकते हैं.
( नोट: सफलता का राज पढ़ना – समझ ना – करना )
#5 Easy To Use :
पहले link ads व display ads के बजाए Native ads को customise करना बेहद आसान है. इन्हें अपनी site के हिसाब से design कर सकते हैं.
Free Top 10 Plagiarism Checker For Hindi and English 2021
E-Commerce Website 2021 में कैसे बनाएं?
#Native Ads in google adsense उपयोग कैसे करें :
Native ads का उपयोग करना बहुत सरल है. आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में native ads लगा सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं.
- किसी भी Browser के जरिए आप अपने AdSense account में login करें.
- आप Left side navigation menu मैं my ads पर click करें.
- अब आप इस option +new ad unit पर click करें.
- जिस Type का ads करना है उसके लिए ads type को select करें और custom look design करके ad code को अपनी website में add करें. यह save करने पर आता है. Native ads website पर show होने में लगभग 20-30 minutes तक का समय भी ले लेती है. उसके बाद अपनी Site पर native ads show हो जाएंगे. इस प्रकार आप कुछ ही click करके बड़ी सरलता से इन ads का उपयोग अपनी website/blog में करके लाभ उठा सकते हैं .
#Native Ads के फायदे :
Google AdSense native ads kya hai? In-Feed or In-Article full details in hindi को जानने के बाद इसके benefits भी आपको पता होना चाहिए
1 इस नए Featured tool की मदद से आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे
2 इसमें आपको Mobile web की भी परेशानी का Solution हो जाता है
3 इसमें High qualities advertisement show होता है
4 इसमें user interface बहुत ही simple और best है
5 आपको इसमें simple तरीके से customise करने के featured हैं
6 इसका use सभी कर सकते हैं
7 Visitor को easy to use article read हो पाता है
#संपूर्ण लेख :
हमें पूरी उम्मीद है Google AdSense native ads kya hai? क्या है In-Feed or In-Article ads in Hindi 2021? की पूरी जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी. यह visitor’s को अच्छा user interface experience देता है. आप Google Infeed native ads क्या है? Google AdSense InArticle Native Ads in Hindi kya hai यह आपने जान लिया.
इस लेख से आपको जो भी सीखने को मिला हमें नीचे Comment में लिखें. अगर आपको किसी भी प्रकार से native ads पर doubt है तो हमसे पूछ सकते हैं. व आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे जरूर बताएं. लेख को अन्य AdSense Earning करने वाले दोस्तों के साथ social media पर जरूर शेयर करें. फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम. और [ LinkedIn ] .
आप मधुर संबंध ऐसे ही हमारे साथ बनाए रखें.
“आपकी सहायता, हमारी मेहनत ”
“आपकी उन्नति, हमारा लक्ष्य ”
Domain Kaise Kharide – GoDaddy और BigRock से
Blogger में Domain कैसे Add करें 2021?
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?