By Krishna Patel
भारत संचार निगम लिमिटेड हिंदी-(Bharat Sanchar Nigam Limited Hindi) आपका स्वागत करता है की पोस्ट जिसमें आप बीएसएनएल क्या है के विषय में जानेंगे | बीएसएफ किसे कहते हैं, के साथ बीएसएनल का फुल फॉर्म क्या है | आसान भाषा में आपको बीएसएनल के फुल फॉर्म वॉइस की पूरी जानकारी हिंदी में यहीं पर मैं जाएगी बीएसएनएल क्या है से संबंधित कोई भी इंटरनेट /ऑनलाइन पर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी |
बीएसएनएल का इतिहास जानने के लिए पूरा अंत तक पढ़ें | नहीं जानते हैं भारत संचार निगम लिमिटेड इन हिंदी के विषय में-
Table of Contents
Bharat Sanchar Nigam Limited Hindi
भारत संचार निगम लिमिटेड को अंग्रेजी में [Bharat Sanchar Nigam Limited] लिखा जाता है | इसी अंग्रेजी नाम को आधार बनाकर इसका एक शॉर्ट फॉर्म BSNL नाम दिया गया इसीलिए इसे काफी लंबे समय से बीएसएनएल के नाम से जाना जाता है जो कि इसका संक्षिप्त नाम है |
BSNL का फुल फॉर्म – Bharat Sanchar Nigam Limited
बीएसएनएल राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी जिसका मुख्यालय भारत में स्थित नई दिल्ली में है | भारत की सबसे बड़ी टेलीफोन क्षेत्र में बीएसएनल का वर्चस्व है जोकि इंडियन सेल्यूलर सर्विस प्रोवाइडर्स के रूप में दूरसंचार का कार्य करती है |
बीएसएनल को मिनी रत्ना का दर्जा मिला हुआ है, जो कि भारत द्वारा सम्मानित कंपनियां जिन्हें भी सार्वजनिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित कार्य के लिए दिया जाता है | संचार सेवा प्रदाता कंपनियों में यह सबसे पुरानी है | नई दिल्ली में इसका मुख्यालय भारत संचार भवन के रूप में स्थित| बीएसएनएल लगभग संपूर्ण भारत में फैली हुई है |
BSNL Kya Hai
बीएसएनएल भारत संचार निगम लिमिटेड के नाम से विश्व विख्यात है | इसे भारत की संचार कंपनी नाम से भी जाना जाता है जो कि सबसे बड़ी कंपनियों में एक हैं |
बीएसएनएल का मालिक कौन है
बीएसएनल का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं यह भारत सरकार के अधीन दूरसंचार निगम लिमिटेड कंपनी के रूप में है
बीएसएनएल का इतिहास
बीएसएनल का इतिहास बड़ा ही रोचक है क्योंकि यह पूर्णत: सरकारी स्वामित्व संचार निगम के अंतर्गत आती हैजिसे सार्वजनिक दूरसंचार सेवा के रूप में संचालित किया गया |
शुभारंभ– 15 सितंबर 2000
संचार सेवा प्रदाता में बीएसएनएल का नाम सबसे आगे आता है क्योंकि यह बहुत पुराना है | आप ब्रिटिश कालीन टेलीकॉम कंपनी के रूप में देख सकते हैं क्योंकि यह ब्रिटिश काल में भी संचालित की |
1851 में इसे टेलीग्राफ के रूप में चलाया गया, इनका यहां बढ़ती हुई 1854 में और विकसित हुई, 1885 का इतिहास और आगे बढ़ा, 1975 ने इसमें आवश्यकतानुसार फेरबदल किया है, और 1980 में एक नवीन विभाग बनाया गया , इस प्रकार धीरे-धीरे इसका विकास बढ़ता गया और आगे जाकर सन 2000 में भारत सरकार द्वारा इसे दूरसंचार व टेलीग्राफ की सुविधाओं के रूप में बनाया गया है इसका नाम भारत संचार निगम लिमिटेड दिया था |
इस प्रकार इसका इतिहास बदलता गया हुआ जुलाई 2015 में टेलीग्राम सेवाएं पूर्ण रूप से स्थगित कर दी गई इसका की दुनिया भर में लाभ लिया जा रहा था लेकिन बदलते समय और जरूरतों के हिसाब से कोई भी चीज स्थिर नहीं रहती इसी प्रकार बीएसएनएल का इतिहास भी है |
बीएसएनएल का निजीकरण
भारत संचार निगम लिमिटेड बहुत बड़ी कंपनी है यहां में कहीं कर्मचारी काम करते हैं अगर इस कंपनी का निजीकरण हुआ तो कर्मचारियों की नौकरी जाने का डर बना रहेगा|
बीएसएनएल दीजिएगा को लेकर कई सारे टिप्पणियां अलग-अलग तरीकों से लोगों के द्वारा की जा रही है जोकि कई सारे पहलुओं पर अपनी राय दिए| इस लेख में हम आपको यह नहीं बता सकते कि बीएसएनएल का नहीं जिगर होना चाहिए या नहीं
बीएसएनएल की सेवाएं
बीएसएनल के द्वारा कई सारी सुविधाएं सार्वजनिक तौर पर गई हैं बीएसएनएल दूरसंचार सेवाओं के रूप में पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है और यह भारत संचार निगम लिमिटेड भारत की प्रसिद्ध जाने-माने संचार सुविधा कंपनी है|
इसकी सेवाएं –
- जीएसएम मोबाइल ,
- सीडीएमए मोबाइल ,
- करियर सर्विस ,
- लैंडलाइन सर्विस ,
- आईएन सर्विस ,
- VSAT ,
- एमपीएलएस वीपीएन ,
- VoIP सर्विस
इस प्रकार बीएसएनल क्या है भारत संचार निगम लिमिटेड की पूरी जानकारी हिंदी में आप तक आसान भाषा में दी गई बीएसएनएल का इतिहास हुआ इसके मालिक के विषय में आपको बताया गया उम्मीद है लेख आपको पसंद आया है और
इसे अपने- फेसबुक/ लिंकडइन पर जरुर शेयर करें
Website Post Google Me Rank Kaise Kare
आर्टिकल का नाम –
भारत संचार निगम लिमिटेड इन हिंदी- Bharat Sanchar Nigam Limited Hindi | BSNL Kya Hai
कोई सवाल –
Comment……….?
ये भी पढ़ें-